पिछले दिनों दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच वर्किंग शिफ्ट को लेकर विवाद हुआ। अब इस विवाद को लेकर राम गोपाल वर्मा ने काफी दिनों बाद चुप्पी तोड़ी है। अपने बयान के जरिए वह क्या दीपिका पादुकोण पर तंज कस रहे हैं?

राम गोपाल वर्मा अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच हुए विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने अलग ही बात कही है। क्या बोले हैं डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जानिए?
एक्टर कह सकता है कि सिर्फ एक घंटे काम करेगा
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से की गई बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि 23 घंटे काम करना चाहता हूं। वहीं एक्टर कह सकता है कि वह सिर्फ एक घंटे काम करना चाहता है। यह उनका फैसला है। लेकिन एक इंसान दूसरे इंसान को किसी काम के लिए कैसे मजबूर कर सकता है? और वे एक-दूसरे के साथ काम करने या न करने पर सहमत हो सकते हैं। मगर इस बात को बाद में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।’ यह बयान राम गोपाल वर्मा ने संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच हुए विवाद को लेकर दिया है।
Author: planetnewsindia
8006478914