Pratapgarh News: शिवालयों में गूंजेगा हर-हर महादेव का उद्घोष, आज से होगा जलाभिषेक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

The proclamation of Har Har Mahadev will resonate in Shiva temples,
सावन शुक्रवार से शुरू होगा। जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। सावन मास के पहले दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बृहस्पतिवार को कांवड़ियों का जत्था गंगा नदी से जल भरने के लिए प्रयागराज-मानिकपुर के लिए रवाना हो गया है। वहीं, झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का जत्था मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन से रवाना हुआ।

लालगंज तहसील के बाबा घुइसरनाथ धाम, मोहनगंज के बालुकेश्वर नाथ धाम, रानीगंज तहसील के बाबा बेलखरनाथ धाम, कटरा गुलाब सिंह के भयहरणनाथ धाम व कुंडा तहसील के हौदेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबा बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम और घुइसरनाथ धाम में एक माह तक सावन मेला लगेगा।

प्रत्येक सोमवार को लाखों भक्त यहां पर पूजन-अचर्न को पहुंचेंगे। शिवालयों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी तहसीलों में एसडीएम को दी गई है। सीओ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी।

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि सभी कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कांवड़ मार्गों व मंदिर परिसर के आसपास की दुकानों और ढाबों पर खाद्य सामग्री की जानकारी व दुकानदार के नाम पहचान बोर्ड पर अंकित रहेंगे।

एसपी व सीडीओ ने धर्मगुरुओं से की बात
पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा व अपर जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से पीस कमेटी में धर्मगुरुओं से बात की। कहा कि सावन मास, कांवड़ यात्रा एवं अन्य पर्वों को देखते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। बैठक में यातायात व्यवस्था, कांवड़ मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण पर चर्चा हुई। इस मौके पर सियाराम उमरवैश्य, परमानंद मिश्रा, जुगनू विश्वकर्मा मौजूद रहे

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई