
प्रत्येक सोमवार को लाखों भक्त यहां पर पूजन-अचर्न को पहुंचेंगे। शिवालयों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी तहसीलों में एसडीएम को दी गई है। सीओ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि सभी कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कांवड़ मार्गों व मंदिर परिसर के आसपास की दुकानों और ढाबों पर खाद्य सामग्री की जानकारी व दुकानदार के नाम पहचान बोर्ड पर अंकित रहेंगे।
एसपी व सीडीओ ने धर्मगुरुओं से की बात
पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा व अपर जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से पीस कमेटी में धर्मगुरुओं से बात की। कहा कि सावन मास, कांवड़ यात्रा एवं अन्य पर्वों को देखते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। बैठक में यातायात व्यवस्था, कांवड़ मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण पर चर्चा हुई। इस मौके पर सियाराम उमरवैश्य, परमानंद मिश्रा, जुगनू विश्वकर्मा मौजूद रहे
Author: planetnewsindia
8006478914