Filmfare Marathi Awards 2025: ‘पानी’ ने जीते कई अवॉर्ड्स; प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, शेयर किया खास मैसेज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Priyanka Chopra Movie Paani Wins Filmfare: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स की फिल्म पानी ने फिल्मफेयर मराठी के कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इसी मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने एक खास वीडियो शेयर किया।

filmfare awards marathi 2025 priyanka chopra paani wins big actress shares video message
फिल्मी दुनिया की एक खास शाम रही फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स के नाम, जब मराठी सिनेमा के सितारों ने चमकती हुईं ट्रॉफियां अपने नाम कीं। लेकिन ये साल रहा फिल्म ‘पानी’ के नाम, जिसने फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स 2025 में कई श्रेणियों में जीत दर्ज कर ली। फिल्म की इस सफलता के बाद प्रिंयका चोपड़ा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए एक खास मैसेज शेयर किया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914