Rahul Gandhi: रणवीर की ‘धुरंधर’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बने राहुल गांधी? लोग बोले- ये किस फील्ड में आ गए

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Dhurandhar Executive Producer: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही वायरल हो गया है। अब फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी धुरंधर को प्रोड्यूस कर रहे हैं? जानिए क्या है सच्चाई।

Ranveer Singh Upcoming Movie Dhurandhar Executive Producer Rahul Gandhi Netizens Confuse To Congress Leader

रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की अभी सिर्फ पहली झलक ही सामने आई है, उसके बाद ही लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रणवीर के लुक से लेकर फिल्म की बाकी कास्ट तक लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच पहली झलक के वीडियो में लास्ट के क्रेडिट में एक नाम ऐसा दिखा जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। ये नाम है एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल गांधी का। लोग अब इसे कांग्रेत नेता राहुल गांधी से जोड़कर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई