West Bengal: भाजयुमो की 21 जुलाई को होने वाली रैली को बंगाल पुलिस ने नहीं दी मंजूरी, वजह बताई चौंकाने वाली

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

west bengal police refused to give noc to bjp yuva morcha rally on 21 july
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की 21 जुलाई को होने वाली रैली को मंजूरी देने से मना कर दिया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा के सचिव राज चौधरी को भेजे पत्र में मंजूरी न देने की वजह रैली के रास्ते में दो अस्पतालों का होना बताया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि रैली के चलते आपात मरीजों को लाने-ले जाने में परेशानी होगी।
पुलिस कमिश्नर ने बताई रैली की इजाजत न देने की वजह
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को कोलकाता में पहले से ही एक कार्यक्रम तय है, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक उत्तरी बंगाल से कोलकाता आएंगे। सिलिगुड़ी के ट्रांजिट पॉइंट होने के नाते बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं भाजयुमो की रैली जो नौकाघाट से उत्तरकन्या जानी है, वह भी एशियन हाइवे-2 से होकर गुजरेगी। ऐसे में भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है। साथ ही रैली के रास्ते में दो अस्पताल और एक मेडिकल कॉलेज भी पड़ेगा और यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है और आपात स्थिति में मरीज भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। ऐसे में रैली की इजाजत नहीं दी जा सकती।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई