Govind Namdev: 31 साल की शिवांगी से प्यार की अफवाहों पर फूटा गोविंग नामदेव का गुस्सा, बोले- ये बिल्कुल वाहियात

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Govind Namdev Says On Rumours With Shivangi: अभिनेता गोविंद नामदेव उस समय सुर्खियों में आ गए, जब एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद अभिनेता को खूब ट्रोल किया जाने लगा। अब एक्टर ने अपना दुख और क्रोध व्यक्त करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

Govind namdev clarifies on relationship with shivangi rumours and says thats not true

सिनेमाई दुनिया में दिग्गज अभिनेताओं में शुमार गोविंद नामदेव, जिन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं। अभिनेता को विलेन से लेकर कॉमेडी तक के किरदारों को निभाने के लिए पहचाना जाता है। पिछले साल एक्टर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह थीं अभिनेत्री शिवांगी वर्मा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और उस पर अंतरंगा सा कैप्शन लिखा। अब इस मामले से परेशान होकर गोविंद नामदेव ने एक वीडियो संदेश शेयर कर अपने दुख और आक्रोश को बयां करते हुए पूरा सच बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई