Meerut: गंगानगर में छेड़छाड़ के विवाद में मारपीट और पथराव, चार घायल, 20 पर रिपोर्ट;

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में लाठी-डंडे चला रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला भी बता रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Meerut: Fighting and stone pelting over molestation dispute in Ganganagar, four injured, report on 20
गंगानगर क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ के विवाद में मारपीट और जमकर पथराव हुआ। झगड़े में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती पक्ष ने 11 और आरोपी युवक के पक्ष ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पथराव आदि का पांच मिनट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, कुछ लोग प्रेम-प्रसंग में दो पक्षों में झगड़े का भी दावा कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पूर्व कस्बा निवासी टीटू ने युवती से छेड़छाड़ की थी। युवती के परिजनों ने टीटू की पिटाई की थी। टीटू ने गंगानगर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन युवती पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।
बुधवार शाम को दोनों पक्षों में इसी विवाद में फिर से कहासुनी हुई। बुधवार देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों ओर से जमकर पथराव भी हुआ। झगड़े में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। गंगानगर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां एक व्यक्ति को ज्यादा चोट होने पर भर्ती किया गया।
युवती के परिजनों की तहरीर पर गंगानगर पुलिस ने टीटू, रोहित, दीपक, सुंदर, गोलू व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार शाम को पुलिस ने युवक पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर युवती पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपों की जांच की जा रही है। घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई