सोनीपत में NH 44 पर हादसा: स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है।

Accident on NH 44 in Sonipat, Scorpio car collided with truck, 3 friends died tragically and one injured

सोनीपत के जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर पर वीरवार की रात स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई स्कार्पियो में चेचेरे भाईयों समेत चार लोग सवार थे। जिनमें तीन की मौत हो गई। एक हालत गंभीर बनी हुई है। स्कार्पियो अधिक रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड टली गई। वहां से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनोली निवासी प्रिंस (28) का 2 जून को जन्म दिन था। जन्मदिन को उसने  घर पर मनाया, लेकिन वीरवार को अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया।प्रिंंस के साथ उससे चेचेरे भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) एवं सिरसली गांव निवासी सचिन भी साथ में थे।

मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दु्र्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए। सचिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों को मौत के बाद घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। घायल विशाल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई