F-35B: क्या केरल में फंसे ब्रिटिश फाइटर जेट को वापसी से पहले तोड़ा जाएगा; C17 ग्लोबमास्टर में कैसे होगा फिट?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लॉकहीड मार्टिन की ओर से बनाया गया पांचवीं पीढ़ी के विमान का शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (एसटीओवीएल) संस्करण ब्रिटिश एफ-35बी लगभग तीन सप्ताह से केरल में खड़ा है। इसे लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। इनमें से एक है- इसे नष्ट करने की..। आइए समझते हैं…

F-35 Stuck In Kerala May Be Dismantled Before Being Airlifted To UK: 5 Points
ब्रिटेन रॉयल नेवी के F-35B विमान को केरल से C-17 ग्लोबमास्टर नाम के ट्रांसपोर्ट विमान से स्वदेश लाने पर विचार कर रहा है। अब तक फील्ड रिपेयर की सभी कोशिशें असफल रही हैं। F-35B विमान ने 19 दिन पहले तिरुवनंतपुरम में बिना किसी पूर्व सूचना के लैंडिंग की थी। हालांकि,  F-35B विमान को ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ग्लोबमास्टर में फिट करना किसी चुनौती से कम नहीं है। आइए पांच बिंदुओं में समझते हैं सबकुछ…
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई