UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत दी है, तो वहीं अब 6 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक आगरा में सामान्य से तीन गुना बारिश हो चुकी है।

Heavy rain till 6 July Meteorological Department Predicted For The Coming Days
जुलाई के दूसरे दिन भी आगरा पर मानसून के बादल मेहरबान रहे। बुधवार को दोपहर में दो बार हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी। दिन में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रात में 19 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्की, लेकिन शुक्रवार से तेज बारिश के आसार 6 जुलाई तक जताए हैं।

बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे के बीच 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दोपहर में 12 बजे और फिर डेढ़ बजे से दो बजे के बीच बारिश हुई जो रुक-रुक कर होती रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक बृहस्पतिवार को बादलों की लुकाछिपी बनी रह सकती है। एक से दो बार हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन 4 से 6 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार जताए गए हैं। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक आगरा में सामान्य से तीन गुना बारिश हो चुकी है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई