विक्रांत मैसी लगभग छह महीने फिल्मों से दूर रहे, अब वह फिर से बॉलीवुड में एक्टिव हो गए हैं। ब्रेक के कारण उनका नजरिया कई चीजों को लेकर साफ हो चुका है। फिल्मों से ब्रेक लेने का विक्रांत का एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानिए?

पिछले साल अपने परिवार, हेल्थ पर ध्यान देने के लिए विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। एक्टर ने साफ कहा था कि ब्रेक कुछ महीनों का होगा। हाल ही में अपने इस करियर ब्रेक के बारे में विक्रांत ने बात की है। साथ ही वह अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर भी उत्साहित हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914