Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने शेयर किया ‘दिल थाम के’ का BTS वीडियो, फैंस बोले- ‘शानदार प्रदर्शन…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Dil Thaam Ke BTS Video: हुमा कुरैशी ने आज राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के गाने ‘दिल थाम के’ का एक शानदार बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इसे देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं।

Huma Qureshi Share Maalik Song Dil Thaam Ke BTS Video says Shot with so much joy fun blessed trending
राजकुमार राव की मालिक फिल्म का गाना ‘दिल थाम के’ दर्शकों का बेहद पसंद आया। इस गाने में हुमा कुरैशी ने धांसू डांस किया है। वहीं आज हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर इसका एक बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।

हुमा का पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आज राजकुमार राव की फिल्म मालिक का गाना ‘दिल थाम के’ का एक शानदार BTS वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। हुमा ने इस बीटीएस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बहुत खुशी के साथ शूट किया गया… और आप लोग गाने को जो प्यार दे रहे हैं, वह इसे और बेहतर बना रहा है
फैंस के कमेंट्स
हुमा की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,’शानदार प्रदर्शन कभी भी आसान नहीं होता, बहुत प्रयास, ऊर्जा, तालमेल और व्यावसायिकता की आवश्यकता होती है’, एक और फैन ने लिखा, ‘”दिल थाम के” – सिर्फ शीर्षक ने ही मेरे दिल की धड़कन बढ़ा दी…’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप इतनी प्यारी क्यों है?’
फिल्म मालिक
फिल्म मालिक का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है। यह एक गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलाना प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई