Abhishek Bachchan: ‘कालीधर लापता’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अभिषेक को देख फैंस हुए खुश, वीडियो वायरल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kaalidhar Laapata: सोमवार को अभिषेक बच्चन ने सिनेमाई दुनिया में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह अपनी आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ से भी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो फैंस से मिलते दिख रहे हैं।

Abhishek bachchan seen during kaalidhar laapata exclusive screening video viral

30 जून 2000 को अभिषेक बच्चन ने ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बीते दिन सोमवार को अभिनेता ने फिल्मों में 25 साल का सफर पूरा कर लिया, जिसके लिए फैंस और एक्टर्स ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं। अभिनेता इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ के लिए भी सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन बेहद खुश दिख रहे हैं। आइए देखें वीडियो।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई