Rhea Chakraborty: टीवी से फिल्मों तक का सफर, करियर में नहीं मिली एक भी हिट; सुशांत केस ने बदल दी जिंदगी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Rhea Chakraborty Birthday: रिया चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे नामचीन कलाकारों के साथ भी काम किया है। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में।

Rhea Chakraborty Birthday Her Journey From TV To Movies Face Allegation In Sushant Singh Rajput Case Now Free

अपने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। रिया चक्रवर्ती को लोग उनके फिल्मों और एक्टिंग से कम बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की वजह से ज्यादा जानते हैं। हालांकि, रिया एक मॉडल, वीजे और एक्ट्रेस रही हैं। बंगाली परिवार में जन्मीं रिया ने तेलुगु सिनेमा से अपनी शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, रिया का करियर कुछ खास नहीं रहा और उनके खाते में एक भी बड़ी फिल्म नहीं है। आज जन्मदिन पर जानते हैं कैसा रहा रिया का अब तक का सफर।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई