OTT Release This Week: थिएटर्स में इस वक्त फिल्मों की बहार है। ‘सितारे जमीन पर’ से ‘मां’ और कन्नप्पा तक कई फिल्मों के विकल्प हैं। मगर, आपको अगर ओटीटी पर घर बैठे मनोरंजन करना है, तो जानिए इस हफ्ते क्या खास है?

मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम सुहावना है। कोई घूमने निकल पड़ा है तो कोई घर में ही सुकून के पल बिता रहा है। मगर मनोरंजन के शौकीनों को तो सिनेमा में सुकून मिलता है। ऐसे ही सिने प्रेमियों को हम बताते हैं कि इस बार ओटीटी पर कौन सी फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914