वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक शाखा में मंगलवार की सुबह आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। वहीं मौके पर अफरा- तफरी मच गई।

वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र के पंचवटी रोड पर बटाउबीर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा और उसके एटीएम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने बैंक से धुआं और आग की तेज लपटें उठती देख आनन- फानन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। रामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह उस वक्त लगी जब बैंक का संचालन शुरू नहीं हुआ था और भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले आग देखा, जिसके बाद उसने शाखा प्रबंधक को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर बैंक का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में बैंक के अंदर रखे कई जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर उपकरणों और एटीएम मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Author: planetnewsindia
8006478914