Varanasi News: एचडीएफसी बैंक शाखा में लगी आग, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक शाखा में मंगलवार की सुबह आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। वहीं मौके पर अफरा- तफरी मच गई।

HDFC Bank caught fire in Varanasi

वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र के पंचवटी रोड पर बटाउबीर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा और उसके एटीएम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने बैंक से धुआं और आग की तेज लपटें उठती देख आनन- फानन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। रामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह उस वक्त लगी जब बैंक का संचालन शुरू नहीं हुआ था और भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले आग देखा, जिसके बाद उसने शाखा प्रबंधक को फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर बैंक का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में बैंक के अंदर रखे कई जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर उपकरणों और एटीएम मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई