मौत का सन्नाटा: एक-एक कर उठीं चार अर्थियां, चीत्कार ने चीरा कलेजा; पूरा गांव रो पड़ा…फिर पुलिस ने दिया कंधा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आगरा के फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में जहां परिवार में हंसी-ठिठोली चल रही थी, वहीं एक हादसे के बाद मौत का सन्नाटा पसर गया। एक-एक कर परिवार के चार सदस्यों की अर्थियां उठीं, तो पूरा गांव रो पड़ा।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
आगरा के फतेहपुर सीकरी में भरतपुर के गांव दौलतगढ़ में ढाय में दबकर एक परिवार के 6 सदस्यों में से 4 की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। मृतकों में जेठानी, देवरानी, भतीजा और भतीजा बहू थीं। शव दोपहर में गांव पहुंचे तो परिवार में चीत्कार मच गया। गांव में एक साथ एक ही जगह चारों चिताएं जलीं तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंख नम हो गईं।

सीकरी के गांव नगला उत्तू के अनुकूल (22) पुत्र विजेंद्र सिंह, विमला देवी (45), योगेश कुमारी (22), विनोद देवी (50) की दबने से मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। विनोद देवी और विमला जेठानी-देवरानी थीं, जबकि अनुकूल भतीजा था। योगेश जेठ फौरन सिंह के बेटे अमित की बहू थी। हादसे के बाद भरतपुर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को गांव में दोपहर लगभग एक बजे लाया गया। परिवार में चीत्कार मच गया। शवयात्रा एक साथ निकाली गई। गांव के श्मशान घाट पर एक साथ चारों की चिता सजाकर मुखाग्नि परिवार के बंटू ने दी। अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। लोगों का कहना था कि पीड़ित परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। गांववालों ने बताया कि सुबह परिवार के लोग हंसी-खुशी निकले थे। अपनी चाची, ताई के साथ ही अनुकूल भी चला गया था।
Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
रोजाना मिट्टी ले जा रहे थे लोग
चंबल जल परियोजना के तहत धौलपुर से भरतपुर की ओर नई पाइपलाइन डाली जा रही है। यह लाइन दौलतगढ़ के खेतों से होकर गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने बिना किसी तरह के बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। कार्यदायी संस्था के मजदूर 15 दिन पूर्व करीब 15 फीट गड्ढा पाइपलाइन डालने के लिए छोड़ गए थे। इसके बाद से ही आसपास के गांव घेवरी, जंगी का नगला, गहनोली मोड़, सामरा, उत्तू, कल्याणपुर, खजूरी आदि के ग्रामीण घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी को खोद कर ले जा रहे थे, जिससे गहरी सुरंग बन गई थी। बरसात के कारण यह धसक गई।
Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
अबोध चैतन्य को देख छलके लोगों के आंसू
हादसे में इसी परिवार के अमित की पत्नी योगेश भी चल बसी। योगेश का एक साल का बेटा चैतन्य अपने पिता अमित के सीने से लगकर श्मशान घाट लेकर पहुंचा। पिता की गोद में खेल रहे चैतन्य को देखकर अमित बार-बार भावुक हो रहे थे। अमित थककर जमीन पर बैठ गए। पास में ही पत्नी की चिता थी। अबोध चैतन्य कभी हंसता तो कभी मां की याद करते रोता। उसे नहीं पता था कि अब उसके सिर से उसकी मां का साया हमेशा के लिए हट गया है। अमित और खेलते चैतन्य को देख भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी भी अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने चैतन्य को अपनी गोदी में लेना चाहा मगर वह अपने पिता के सीने से चिपक गया। इसे देख श्मशान में मौजूद अन्य लोगों की आंखें छलक पड़ीं।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा
थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तू में हुई चार लोगों की एक हादसे में मृत्यु के बाद थाना पुलिस द्वारा सहृदयता दिखाते हुए मृतकों की अर्थी को को कंधा तो दिया ही साथ ही प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह एवं कस्बा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह राठी चिता लगाने के लिए उपले उठाते भी देखे गए।
Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे अपने साथियों के साथ पहुंचे राज
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे उत्तू निवासी राज शर्मा ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे वह घटनास्थल के पास ही जंगीपुर में मौजूद थे, इसी दाैरान जैसे ही पता चला कि मिट्टी की ढाये में कुछ लोग दब गए हैं। गांव के सोनू शर्मा, योगेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा एवं दीवान कुशवाहा के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो एक महिला का सिर दिख रहा था और एक युवक के पैर। तुरंत मिट्टी हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई और बताया कि उन्होंने दो लोगों को बाहर निकाल लिया, इसके बाद राजस्थान पुलिस आई और ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकला गया।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
अनुकूल पढ़ाई लिखाई में था अव्वल
उत्तू में हुई दुर्घटना के बाद मृतक अनुकूल के घर पहुंचे उसके शिक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि अनुकूल मनीष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगला जंगी में पढ़ता था। उसके हाई स्कूल में मैथ और साइंस में साै फीदसी नंबर आए थे। वह पढ़ने में बहुत ही होशियार था। वह इंटरमीडिएट के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रहा था। मृतक अनुकूल का भाई दीपक एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करता है, वहीं बहन महिमा की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अनुकूल पढ़ाई लिखाई में तेज था। अनुकूल पढ़ने के चक्कर में खेतों में भी कम पर नहीं जाता था, मगर आज वह ताई और चाची के साथ चला गया।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
उत्तू में पहुंचे राजनीतिक लोगों ने दी सांत्वना
उत्तू में हुई दुखद घटना के बाद विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, सांसद पुत्र परमवीर चाहर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार, बसपा के पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह गौतम पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल जिला अध्यक्ष विमल वर्मा सोनू चौधरी होशियार सिंह दिन चौधरी निर्भय कुशवाहा, अमित चौधरी आदि लोग मौके पर पहुंचे और परिजन को सांत्वना दी।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
उत्तू में हुई दुखद घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक परिवार को कृषक दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी एवं ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ने मौके पर पहुंची एडीएम फाइनेंस शुभांगी शुक्ला एवं उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी से मृतक परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की वार्ता की, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों में आश्वासन दिया कि इस संबंध में भी रिपोर्ट दी जाएगी।

Four corpses were lifted one by one screams tore the heart whole village cried
मृतकों के परिवार
मृतक विमला देवी के एक पुत्र भानु एवं एक पुत्री सखी है। दुर्घटना के दो दिन पहले ही भानु उत्तराखंड में परीक्षा देने गया था। मां की मृत्यु की खबर पाकर भी वह नहीं आ सका जिससे मां के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सका। वहीं योगेश कुमारी के 1 साल का बेटा चैतन्य है। मासूम को अपनी मां के दुनिया में नहीं होने का भान भी नहीं है। विनोद देवी का दो पुत्र बंटू और शेखर एवं एक पुत्री सोनू है। मृतक अनुकूल का एक भाई दीपक एवं एक बहन महिमा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई