
कोलकाता के कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी मनोजीत मिश्रा का लॉ कॉलेज में बहुत दबदबा था। मनोजीत छात्र नेता रहा और इतना खौफ था कि कॉलेज के अध्यापक और प्रिंसीपल भी उससे डरते थे। मनोजीत के खिलाफ पूर्व में भी प्रताड़ना, शोषण करने के कई मामले दर्ज हो चुके थे और वह अपराधी किस्म का व्यक्ति रहा, लेकिन उसके प्रभाव के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Author: planetnewsindia
8006478914