UP Crime: प्रेमिका की शादी के लिए बीटेक छात्र बन गया फर्जी टीटीई, वाराणसी कैंट स्टेशन से गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Varanasi Crime News: कैंट रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद भी बेरोजगार है। ऐसे में प्रेमिका से शादी करने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया।

B.Tech student became fake TTE for girlfriend marriage arrested in varanasi cantt railway station

जीआरपी और आरपीएफ ने कैंट स्टेशन के यात्री हाल के पास से एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया। उसके पास से पूर्व मध्य रेलवे का आईडी, टीटीई का एप्रन बरामद हुआ। जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद भी बेरोजगार है और प्रेमिका से शादी करने के लिए यह तरीका अपनाया। मोबाइल एप के माध्यम से वह फर्जी टिकट बनाता था।

ये है पूरा मामला
जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा स्थित अतरैला निवासी आदर्श जायसवाल के रूप में हुई है। अपने गांव में ही वह पिछले दो मार्च को एक साइबर कैफे से फर्जी आई कार्ड बनवाया था।

पूछताछ में सामने आई ये बात
रेलवे सुरक्षा तंत्रों की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 17 जून को ज्योति किरण व गुनगुन नामक महिला यात्रियों को वाराणसी से लक्सर का अपने मोबाइल से एप से जनता एक्सप्रेस में बी-3 का टिकट बुक करके दिया था। अगले दिन महिला यात्री जब स्टेशन पहुंची तो कोच बी-3 की जगह एम-2 कोच लगा हुआ था।

ऐसे हुआ खुलासा

महिला ने इसकी शिकायत कामर्शियल स्टाफ से करने के साथ ही अपने भाई विकास से की। दूसरे मामले में कैंट स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण केंद्र से दिनेश यादव नाम के यात्री का मुंबई का ई-टिकट बुक किया। लेकिन यात्री को स्टेट्स में गड़बड़ी दिखी और शक हुआ तो पैसे को लेकर नोकझोंक हुई।

पुलिस ने बताई ये बात
जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि आरोपी आदर्श ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से प्रेम करता है और शादी करना चाहता है लेकिन परिजन इसके खिलाफ हैं। परिजनों को मनाने और प्रेमिका से शादी करने के लिए फर्जी टीटीई बन गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई