Oscars Academy: आयुष्मान खुराना और कमल हासन जाएंगे ऑस्कर अकादमी, 534 ग्लोबल सेलेब्स को मिला न्योता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ayushmann Khurana And Kamal Haasan: हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित संस्था ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने भारत की कई नामचीन हस्तियों को ऑस्कर अकादमी की सदस्यता के लिए न्योता भेजा है।

Kamal Haasan and Ayushmann Khurrana have been invited to join oscars academy

भारतीय सिनेमा के लिए ये हफ्ता गौरव से भरा रहा है। दिग्गज अभिनेता कमल हासन और अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना को हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित संस्था ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ यानी ऑस्कर अकादमी की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है। ये मौका न सिर्फ दोनों कलाकारों के लिए सम्मानजनक है, बल्कि भारतीय फिल्म जगत के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई