Monsoon IN UP: यूपी में 28 जून से एक बार फिर से मौसम पूरी तरह से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बीते दो दिनों से मानसून की सक्रियता बढ़ी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों के 14 जिलों में शुक्रवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। साथ ही 55 जिलों में गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर,अमेठी, बाराबंकी, सोनभद्र, गोरखपुर, वाराणसी समेत के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हालांकि, पूर्वी हिस्से में हो रही छिटपुट बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली है। सभी को मामसून की अच्छी बारिश का इंतजार है।मौसम विभाग की मानें तो यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में होगी अच्छी बारिश के संकेत हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914