IND vs ENG Day2: ओली पोप के शतक से इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार, बुमराह को मिले तीन विकेट; भारत ने बनाए 471 रन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक और बेन डकेट के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 209 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 262 रन पीछे चल रही है। दिन के खेल की समाप्ति तक पोप 100 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए पहली पारी में अब तक तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं।

ind vs eng day 2 Highlights India vs england first test tendulkar anderson trophy 2025 at headingley
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत की पहली पारी 471 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक और बेन डकेट के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 209 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 262 रन पीछे चल रही है। दिन के खेल की समाप्ति तक पोप 100 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए पहली पारी में अब तक तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं।

ind vs eng day 2 Highlights India vs england first test tendulkar anderson trophy 2025 at headingley
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई। पहली पारी के शुरुआती ओवर में ही बुमराह ने जैक क्राउली को आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बुमराह ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर क्राउली को स्लिप में करुण नायर के हाथों कैच कराकर आउट किया। क्राउली छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटका लगने के बाद बेन डकेट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। डकेट 94 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज ने 68 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इसके बाद बुमराह ने जोर रूट को अपना शिकार बनाया। वह 58 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ओली पोप ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 125 गेंदों में अपना नौवां शतक पूरा किया। वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 131 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनके साथ हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने 11 गेंदों का सामना किया है लेकिन अब तक खाता नहीं खोल पाए हैं।

ind vs eng day 2 Highlights India vs england first test tendulkar anderson trophy 2025 at headingley
भारत की पहली पारी
भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर समाप्त हो गई। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए, जबकि केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी प्रभावित नहीं कर सका। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन गिल, यशस्वी और पंत ने शतक लगाकर टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया।

भारत के लिए राहुल और यशस्वी ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन, आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, जडेजा ने 11 और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक रन बनाए। भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत तक ही अपने शेष विकेट गंवा दिए। भारत के लिए निराशाजनक बात यह है कि तीन बल्लेबाजों के शतक लगाने के बावजूद टीम 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी, लेकिन लंच ब्रेक के बाद पूरी टीम 471 रन पर ही सिमट गई। भारत ने शनिवार को 112 रन जोड़कर अपने शेष सात विकेट गंवा दिए। भारत अगर 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका तो इसका श्रेय स्टोक्स और टंग को जाता है जिन्होंने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान मौसम ने भी तेज गेंदबाजों का साथ दिया क्योंकि ज्यादातर समय ओवरकास्टर कंडीशन्स रही।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई