Fire On Anupama Set: ‘अनुपमा’ से पहले इन फिल्मों और टीवी शोज के सेट पर हुए हादसे, क्रू मेंबर्स की जान तक गई

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Anupama Fire Incident: टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन अनुपमा से पहले भी कई फिल्मों और टीवी शो के सेट पर कई भयावह हादसे हो चुके हैं।

From Akshay Kumar Kesari To Pari Imlie Before Anupama Tragic Incident Happen In These Movies And TV Shows Set

आज सुबह एंटरटेनमेंट जगत से उस समय बड़ी खबर सामने आई जब लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आग लग गई। हालांकि, खुशकिस्मती रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब किसी टीवी सीरियल या फिल्म के सेट पर कोई बड़ा हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार टीवी सीरियल और फिल्मों के सेट पर हादसे हुए हैं, इनमें कई बार लोगों की जान भी चली गई है। जानते हैं ऐसी कुछ एक घटनाओं के बारे में।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई