Jubin Nautiyal Exclusive: हाल ही में गायक जुबिन नौटियाल आगामी फिल्म ‘सैयारा’ के ‘बर्बाद’ गाने से चर्चा में हैं। आइए सुनते हैं सिंगर के साथ हुई खास बातचीत को।

मोहम्मद रफी और नुसरत फतेह अली खान के गीत सुनते सुनते बड़े हुए गायक जुबिन नौटियाल ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, स्कूल के दिनों से ही सीखना शुरू कर दिया। बचपन में सुने गीतों ने उन्हें अच्छा और सामाजिक रूप से जिम्मेदार गायक बनने में मदद की। फिर, उन्होंने अपने माता-पिता की संगीत की ललक को भी जीया और हिंदी फिल्म जगत में वह मुकाम हासिल किया, जहां उन्हें यशराज फिल्म्स के लिए गाने का न्यौता मिला। जुबिन नौटियाल से ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल की एक खास बातचीत।
Author: planetnewsindia
8006478914