Lauren Gottlieb: एबीसीडी 2 फेम एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Lauren Gottlieb Wedding: रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म एबीसीडी से फेमस हुईं लॉरेन गॉटलिब ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

abcd actress Lauren Gottlieb married long time boyfriend Tobias Jones in Italy pictures goes viral

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा और ‘एबीसीडी’ फेम लॉरेन गॉटलिब ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से शादी रचा ली है। 11 जून को इटली की खूबसूरत पहाड़ियों पर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए, जहां दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में ‘आई डू’ कहकर एक-दूजे का साथ हमेशा के लिए अपना लिया। अभिनेत्री ने अब अपने सभी फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई