जम्मू-कश्मीर में आतंक पर वार किया गया है। घाटी में पर्यटनस्थलों पर बहार लौटने लगी है। जम्मू और कश्मीर संभाग के 16 पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए खुल गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा के बाद मंगलवार को 16 पर्यटन स्थल फिर खोले गए। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद घाटी के 48 स्थल बंद कर दिए गए थे। खुलने वाले स्थलों में श्रीनगर का बादामवारी पार्क, निगीन डक पार्क और हजरतबल तकदीर पार्क; अनंतनाग का वेरीनाग, कोकरनाग व अच्छाबल; तथा पहलगाम की बेताब घाटी और स्थानीय बाजार के पार्क शामिल हैं।
बादामवारी पार्क और बेताब घाटी खुलने से पहले ही सैलानियों की भीड़ जुट गई। दिल्ली से आए मोहम्मद आबिद ने बताया, “यहां घूमने में कोई परेशानी नहीं हुई, कश्मीर के हालात सामान्य हैं।” बेताब घाटी में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कड़ी सुरक्षा तैनात की गई।
स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटन से कारोबार में रौनक लौटेगी। बारामुला की तबस्सुम मंजूर ने कहा, “बाहर से सैलानी आएंगे तो खुशी होगी।” अनंतनाग के विधायक गुलाम अहमद मीर ने जोर देकर कहा कि “खुशहाल कश्मीर की छवि बहाल करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।”
दिल्ली के पर्यटक अमनप्रीत ने आतंक को चुनौती देते हुए कहा, “हम आतंकियों से नहीं डरते।” हालांकि अभी पर्यटकों की संख्या कम है, लेकिन इन स्थलों के खुलने से इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है।
सुला पार्क में लौटी रौनक, लोगों ने उठाया प्रकृति का आनंद
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बंद किए गए सुला पार्क को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया। कटड़ा मार्ग पर स्थित इस पार्क में खुलने के पहले दिन ही लोगों की भीड़ दिखी, जबकि पिछले दिनों में स्थानीय लोगों की आवाजाही सीमित थी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्री शिवखोड़ी धाम जाने वाले यात्रियों ने सुला में पड़ाव के दौरान पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। दो ठंडे पानी के स्विमिंग पूल में बड़ी संख्या में बच्चों और बुजुर्गों ने गर्मी से राहत पाई। संयम अरोड़ा ने बताया कि पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार को पार्क में काफी भीड़ थी।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बंद किए गए सुला पार्क को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया। कटड़ा मार्ग पर स्थित इस पार्क में खुलने के पहले दिन ही लोगों की भीड़ दिखी, जबकि पिछले दिनों में स्थानीय लोगों की आवाजाही सीमित थी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्री शिवखोड़ी धाम जाने वाले यात्रियों ने सुला में पड़ाव के दौरान पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। दो ठंडे पानी के स्विमिंग पूल में बड़ी संख्या में बच्चों और बुजुर्गों ने गर्मी से राहत पाई। संयम अरोड़ा ने बताया कि पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार को पार्क में काफी भीड़ थी।
सरथल में पर्यटकों की आमद से रौनक, दुकानदारों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के बीच सरथल घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, जिससे इलाके में दूर-दराज से आए सैलानियों की वजह से चहल-पहल बढ़ गई है और स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर है। सरथल मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे जसवंत सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार जून में ही काफी पर्यटक आने लगे हैं, जिससे उनका रोजगार बहाल होने लगा है। नजीर अहमद ने कहा कि पर्यटकों के आने से होटल, रिजॉर्ट से लेकर छोटे दुकानदारों तक को फायदा होता है।
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के बीच सरथल घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, जिससे इलाके में दूर-दराज से आए सैलानियों की वजह से चहल-पहल बढ़ गई है और स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर है। सरथल मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे जसवंत सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार जून में ही काफी पर्यटक आने लगे हैं, जिससे उनका रोजगार बहाल होने लगा है। नजीर अहमद ने कहा कि पर्यटकों के आने से होटल, रिजॉर्ट से लेकर छोटे दुकानदारों तक को फायदा होता है।
गुरेज घाटी को फिर से खोलने की मांग
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुरेज घाटी के पर्यटकों के लिए बंद होने से स्थानीय व्यवसायी परेशान हैं। प्रतिबंध के कारण पर्यटन ठप पड़ा है, जिससे होटल मालिकों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लाखों रुपये निवेश करने वाले उद्यमियों ने प्रशासन से क्षेत्र को तुरंत फिर से खोलने की गुजारिश की है।गुरेज के युवा होटल मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीडीसी तुलैल और भाजपा नेता एजाज राजा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं। राजा ने कहा कि उन्होंने पहले भी उपराज्यपाल प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुरेज घाटी के पर्यटकों के लिए बंद होने से स्थानीय व्यवसायी परेशान हैं। प्रतिबंध के कारण पर्यटन ठप पड़ा है, जिससे होटल मालिकों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लाखों रुपये निवेश करने वाले उद्यमियों ने प्रशासन से क्षेत्र को तुरंत फिर से खोलने की गुजारिश की है।गुरेज के युवा होटल मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीडीसी तुलैल और भाजपा नेता एजाज राजा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं। राजा ने कहा कि उन्होंने पहले भी उपराज्यपाल प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था।
पर्यटकों के इंतजार में पंचैरी की हसीन वादियां
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश के बंद पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया गया है, जिनमें उधमपुर जिले की पंचैरी तहसील भी शामिल है। खूबसूरत वादियों में बसा पंचैरी अपने सुहाने मौसम के लिए प्रसिद्ध है। सरकार द्वारा यहाँ पर्यटकों के लिए हट्स, कैंपिंग और होम स्टे जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। विशेष रूप से काफी ऊँचाई पर स्थित सांकरी देव स्थान स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग माथा टेकने आते हैं।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश के बंद पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया गया है, जिनमें उधमपुर जिले की पंचैरी तहसील भी शामिल है। खूबसूरत वादियों में बसा पंचैरी अपने सुहाने मौसम के लिए प्रसिद्ध है। सरकार द्वारा यहाँ पर्यटकों के लिए हट्स, कैंपिंग और होम स्टे जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। विशेष रूप से काफी ऊँचाई पर स्थित सांकरी देव स्थान स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग माथा टेकने आते हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914