Model Murdered: शीतल से पहले इन मॉडल की हुई बेरहमी से हत्या, एक का शव तो तीन दिन बाद होटल में मिला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Model Sheetal Brutally Murdered: सोनीपत के गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में प्रसिद्ध मॉडल शीतल का शव मिला है। युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। हर कोई इस खबर को सुनकर स्तब्ध है। इससे पहले भी कई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या को अंजाम दिया गया है।

sheetal to divya pahuja Kamal Kaur Bhabhi these model and social media influencers murdered brutally killed
चकाचौंध की दुनिया…ग्लैमर, पैसा और शोहरत…! एक मॉडल की जिंदगी को देख लोग यही कयास लगाते हैं। ग्लैमर वर्ल्ड का यह सच भी है। मगर, इसके अलावा एक काला पक्ष भी है। इस काले पक्ष की पर्तें कई बार किसी मॉडल की हत्या के बात खुलती हैं। चकाचौंध वाली इस दुनिया में जान कितनी सस्ती है। हाल ही में सोनीपत के गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में मशहूर मॉडल शीतल का शव मिला है। युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। ऐसी वारदात का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई मॉडल की इसी बेरहमी से हत्या की गई हैं। जानिए
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई