The Traitors: उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों घमासान देखने को मिल रहा है, जिसे आधे लोग पीआर स्टंट बता रहे हैं।

करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में जहां दर्शकों को गेमप्ले और ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं शो से जुड़ी कंट्रोवर्सीज भी कम नहीं हो रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा की तकरार ने तूल पकड़ ली है। दोनों के बीच हुए कथित ऑफ-कैमरा विवाद ने दर्शकों को चौंका दिया है, लेकिन अब उर्फी के नए खुलासों ने इस ड्रामे को एक नया मोड़ दे दिया है।
Author: planetnewsindia
8006478914