Axiom-4 Launch Date: शुभांशु शुक्ला वाले Ax-4 मिशन की लॉन्चिंग की नई तारीख का एलान; अब इस दिन होगा प्रक्षेपण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन और देश के पहले अंतरिक्ष भेजे जाने वाले मानव मिशन के लिए चयनित शुभांशु शुक्ल 19 जून को एग्जियोम-4 स्पेस मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना होंगे। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर वे हैं कौन? उनका भारत में कहां से और कितना गहरा नाता रहा है? शुभांशु की पढ़ाई कहां हुई है? इस मिशन में उनकी क्या भूमिका होगी? आइये जानते हैं…

Shubhanshu Shukla Ax-4 mission to launch on June 19 NASA ISRO Announced Know all about it

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के Ax-4 मिशन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के कुछ दिनों बाद इसरो ने नई लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है। शुभांशु शुक्ला Axiom-4 (Ax-04) मिशन पर सवार होकर अंतरिक्ष की अपनी पहली यात्रा की तैयारी करते हुए इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। मिशन अब आधिकारिक तौर पर 19 जून, 2025 को लॉन्च किया जाना है। यह मिशन फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के विश्वसनीय फाल्कन 9 रॉकेट से उड़ान भरेगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई