Chamoli: चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक सहित पांच लोग थे सवार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कर्णप्रयाग में एक वाहन सड़क से 30 मीटर नीचे गिर गया। वाहन में सवार सभी लोग चारधाम यात्रा पर आए थे।

Chardham Yatri Major accident in Karnaprayag Chamoli Car fell 30 meters below the road five people injured

चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में तड़के सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए।

घटना सुबह लगभग 4:15 बजे की बताई जा रही है। अंधेरा होने के कारण कार सड़क से नीचे गिरने के बाद झाड़ियों में उलटी फंसी रह गई। सवार सभी पांच लोग बाहर नहीं निकल सके। सूचना मिलते ही लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने कार तक पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कार बुरी तरह लॉक हो गई थी, जिससे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई