Planet News India

Latest News in Hindi

UP: छुट्टियां मनाने निकले थे शिवम… रास्ते में हुआ हादसा, नैनीताल के बाद यहां जाने का था प्लान; दर्दनाक हादसा

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिवम पांडेय परिवार के साथ निकले थे। उनका नैनीताल के बाद नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए भी जाने का प्लान था लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
शाहजहांपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिवम पांडेय परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने परिजनों के साथ रविवार रात में नैनीताल के लिए निकले थे, इससे पहले रास्ते में हादसा हो गया। गोरखपुर में उनके परिजनों ने बताया कि वे नैनीताल से नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए भी जाने वाले थे।

शिवम बेलीपार क्षेत्र के मलांव निवासी होटल शिवाय के मालिक व गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शरदेंदु पांडेय के भतीजे थे। जानकारी के अनुसार, बेलीपार इलाके के मलांव निवासी शिवम पांडेय (36) पत्नी शालिनी पांडेय (35), एक साल के बेटे माधवन के साथ खोराबार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी बहन श्वेता द्विवेदी (42), श्वेता के बेटे शिवांश (7) साथ रविवार तड़के 4 बजे अपनी होंडा सिटी कार से नैनीताल घूमने निकले थे।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
कार को ड्राइवर अंगद गोंड चला रहा था। दूसरे वाहन से शिवम की मां, उनका भाई शिवांग पांडेय, शिवांग की पत्नी व गांव निवासी युवक कुंवर अमृतेश पांडेय थे। शिवम ने नैनीताल घूमने के बाद वहां से नीम करौली बाबा का दर्शन घर लौटने की योजना बनाई थी। शिवम का वाहन आगे-आगे चल रहा था।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
इसी बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार शिवम, बहन व शिवम के पुत्र की मौत हो गई। शिवम की पत्नी की हालत चिंताजनक है। वह कोमा में हैं। घटना में घायल शिवम की बहन श्वेता के बेटे शिवांश और ड्राइवर अंगद का इलाज चल रहा है।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
एक माह पहले शिवम ने बेटे का धूमधाम से मनाया था जन्मदिन
एक माह पहले शिवम पांडेय ने बेटे माधवन का धूमधाम से जन्मदिन से मनाया था। शहर के विजय चौराहे के समीप शिवम पांडेय अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को वहां पहुंचने पर गेट पर वाहनों को किनारे खड़ा करवा रहे एक युवक ने बताया कि भैया घर पर नहीं हैं। उसे जब शिवम के सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली तो वह सन्न रह गया। उसने बताया कि देर शाम तक वह घर ही थे। कब निकले, इसकी जानकारी नहीं है।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
हरिद्वार जाने का भी था प्रोग्राम
शिवम पांडेय के परिजनों ने बताया कि शिवम की खोराबार थाने के मालवीय नगर निवासी बहन श्वेता हैं। वह पति डॉ. नीरज द्विवेदी के साथ अपने मायके में आई थीं। इसी दौरान नैनीताल जाने का प्लान बना। नैनीताल जाने के लिए दो वाहनों से शिवम का परिवार रविवार की भोर में निकला था। परिजनों ने बताया कि नैनीताल जाने के बाद हरिद्वार जाने का भी प्रोग्राम था।

Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
गोरखपुर में प्रतिष्ठित परिवार, होटल कारोबार
शिवम का परिवार गोरखपुर में काफी प्रतिष्ठित है। इनके परिवार का शिवाय नाम से एक होटल है। जानकारी में पता चला है कि शिवम के पिता दिवंगत कृष्ण कुमार पांडेय यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के फुफेरे भाई हैं।
Shivam had gone for a holiday an accident happened on way Also go to Nainital for darshan of Neem Karauli Baba
सोशल मीडिया पर अपील के बाद मिला दो यूनिट रक्त
शाहजहांपुर। रोजा में हुए हादसे में गोरखपुर के तीन लोगों की मौत हो गई। एक महिला का राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। डॉ. शबाहत हुसैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की। उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाली संस्थाओं को फोन किया। इसके बाद दो यूनिट रक्त मिला। शाम को महिला के परिजन उसे लखनऊ रेफर कराकर लिए गए।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *