Govinda: गोविंदा का करियर बर्बाद करने में इन चार लोगों का हाथ, अभिनेता की पत्नी सुनीता ने किया बड़ा खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Govinda: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक्टर के करियर को प्रभावित करने में, उनके कुछ करीबी लोगों पर आरोप लगाया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Govinda wife sunita ahuja balmes few people to destroy actor cinema career

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जिन्हें उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में बताया कि गोविंदा के करियर में आई गिरावट में उनके कुछ करीबी लोगों का हाथ हैं। इस पर उन्होंने कई खुलासे किए हैं और अपने विचार रखे हैं। जानिए एक्टर की पत्नी ने क्या कहा।

गोविंदा के करियर पर की बात
दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में द पावरफुल ह्युमन्स के साथ एक इंटरव्यू में शामल हुईं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बातचीत के दौरान अभिनेता के करियर में गिरावट को लेकर कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘गोविंदा पिछले 17 सालों से बड़े पर्दे पर क्यों नहीं दिखे? क्योंकि उनके आसपास रहने वाले लोग पूरी तरह से गलत हैं, वो सब सिर्फ वाह-वाह करने वाले लोग हैं। मेरा और गोविंदा का झगड़ा भी होता है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और लोगों की चापलूसी नहीं कर सकती। आज उनके पास एक लेखक, एक सेक्रेटरी और एक दोस्त जैसा वकील है, जो सब फालतू हैं, क्योंकि वो सिर्फ उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि क्या शानदार काम किया है। वहीं जब मैं सच बोलती हूं, तो वो चिढ़ जाते हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई