Partho Ghosh: कौन थे पार्थो घोष? जो माधुरी दीक्षित-जैकी श्रॉफ संग कर चुके काम; 75 की उम्र में हुआ निधन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Partho Ghosh Passesd Away: पार्थो घोष बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में से एक थे। निर्देशक का 75 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में।

Know about director Partho ghosh who passed away in the age of 75

हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई दिग्गज निर्देशक हुए, जिनमें पार्थों घोष का भी नाम शामिल था। पार्थो घोष एक ऐसे फिल्ममेकर थे, जिन्होंने 1990 और 2000 के दशक में दर्शकों को रोमांच, भावनात्मक और सामाजिक सोच से जुड़ी कहानियां दीं और उन्होंने इसे खूब सराहा था। फिल्मी दुनिया में उन्हें ‘100 डेज’ और ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है।

80 के दशक में सिनेमा करियर की शुरुआत
पार्थो घोष का जन्म 8 जून 1949 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। उनका बचपन साहित्य, कला और संगीत में ही बीता। सिनेमा के प्रति जुनून ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित किया था। साल 1985 में उन्होंने एक सहायक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। करियर की शुरुआत उन्होंने बंगाली फिल्मों से किया था, फिर बाद में कई हिंदी फिल्में बनाई। 

Know about director Partho ghosh who passed away in the age of 75
‘100 डेज’ फिल्म से मिली पहचान
निर्देशक पार्थो घोष ने 1991 में ‘100 डेज’ फिल्म का निर्देशन किया। इस संस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिका में थे। वहीं बात करें इस फिल्म की तो, यह तमिल फिल्म ‘नूरवथु नाल’ की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद पार्थो घोष ने साल 1992 में दिव्या भारती और अविनाश वधावन अभिनीत ‘गीत’ का निर्देशन किया। हालांकि, साल 1993 में मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का अभिनीत उनकी फिल्म ‘दलाल’ ने उन्हें एक प्रतिष्ठित निर्देशक के रूप में पहचान दी।

कैसा रहा फिल्मी सफर?
कई शानदार फिल्में देने के बाद फिल्ममेकर पार्थो घोष ने साल 1996 में ‘अग्नि साक्षी’ बनाई, जिसमें नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने अभिनय किया था। इसकी कहानी को दर्शकों द्वारा बेहद पंसद किया था। सिनेमाई करियर के दौरान उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें उन्होंने सस्पेंस से लेकर रोमांस तक की जॉनर की फिल्में बनाई थी। वहीं उनकी आखिरी फिल्म की बात करें तो वह ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ थी, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी।

पुरस्कार और सम्मान
फिल्ममेकर पार्थो घोष को उनके शानदार करियर में कुछ सम्मान भी मिले थे। उनकी फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ को फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकित किया गया था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई