बकरीद पर खुद का गला काटकर कुर्बानी दी: पहले मस्जिद में अदा की नमाज, फिर झोपड़ी में गया और काट ली गर्दन, मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पुलिस के अनुसार ईश मोहम्मद ने अंधविश्वास में आकर अपनी बली देने के लिए चाकू से गला रेता था। जिसके लिए परिजनों को आगाह कर ईश मोहम्मद ने बाकायदा पत्र लिखकर बताया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Old man cut his neck due to superstition on Bakrid In Deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के उधोपुर गांव में बकरीद के दिन शनिवार को सुबह नमाज अदा कर लौटने के बाद एक वृद्ध ने अपनी कुर्बानी दे दी। बकरी काटने के चाकू से गला रेत लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। मौत के बाद चीख-पुकार मच गई। वृद्ध ने एक पत्र में लिखा है, जिसमें इंसान बकरे को अपने बच्चे की तरह पाल पोस कर बड़ा कर कुर्बानी देता वह भी जीव है। कुर्बानी करना चाहिए। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। यह घटना चर्चा बनी हुई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई