Housefull Franchise Movies: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 2025 के पहले छह महीनों में ही ये उनकी तीसरी रिलीज है और इस बार बारी है उनकी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त की। हाउसफुल 5 आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले फ्रेंचाइजी की चारों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, चलिए आपको बताते हैं।
हाउसफुल की शुरुआत रही सफल
बात करें इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की तो हाउसफुल की पहली फिल्म 2010 में आई थी। साजिद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सफल शुरुआत की। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा और यहीं से इस फ्रेंचाइजी की नींव मजबूत हो गई।
2012 में कमा लिए 100 करोड़
2012 में आया ‘हाउसफुल 2’ इस फ्रेंचाइजी का अगला पड़ाव था। इस बार कहानी और किरदारों का दायरा बढ़ाया गया और जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहम, असिन, ऋषि कपूर जैसे कलाकारों की एंट्री से फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया। यह पहली बार था जब इस सीरीज ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी।
‘हाउसफुल 3’ पड़ गई थोड़ी फीकी
तीसरी फिल्म हाउसफुल 3 2016 में रिलीज हुई, लेकिन यह पिछली फिल्मों के मुकाबले थोड़ी कमजोर साबित हुई। अक्षय, रितेश और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी दर्शकों को हंसा तो सकी, लेकिन फिल्म का लेखन और कॉमिक पंच उतने दमदार नहीं थे। नतीजा, फिल्म 110 करोड़ के आसपास ही सिमट गई।
2019 में आई थी चौथी फिल्म
इसके बाद साल 2019 में आई हाउसफुल 4, जिसने फ्रेंचाइजी को एक बार फिर बुलंदियों पर पहुंचा दिया। पुनर्जन्म की थीम पर बनी यह फिल्म भारी भरकम स्टारकास्ट और विजुअल ग्रैंड स्केल के साथ पेश हुई। इस बार फिल्म ने 210 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की और यह साबित कर दिया कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी में अभी भी दम है। हाउसफुल 4 में अक्षय-रितेश के अलावा बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सेनन की भी एंट्री हुई।
हाउसफुल 5 से मेकर्स को उम्मीदें
अब पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ भी थिएटर्स में आ चुकी है। फिल्म में 20 से ज्यादा कलाकार नजर आ रहे हैं जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं फीमेल कास्ट में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और चित्रांगदा सिंह नजर आ रही हैं। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसका प्रोडक्शन किया है।
फिल्म में लगा भारी भरकम बजट
300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी हाउसफुल 5 को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का प्रमोशन भी काफी अनोखे अंदाज में किया गया है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। जहां एक तरफ अक्षय कुमार को इस फिल्म से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का किंग बनने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हाउसफुल 5 अपने पिछले भागों की सफलता को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us