Planet News India

Latest News in Hindi

UP News: गाजीपुर में गो- तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 40 टीमों ने 40 स्थानों पर मारा छापा

Ghazipur News: गाजीपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 40 गो-तस्करों को चिह्नित कर पुलिस टीमों ने एक साथ ठिकानों पर छापा मारा।

Police team raided 40 hideouts of cow smugglers in Ghazipur

गाजीपुर जिले की पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। बृहस्पतिवार की रात में पुलिस की 40 टीमों ने तस्करों के 40 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा, जहां से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

ये है पूरा मामला
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर 40 कुख्यात गो- तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। उनके वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी की गई।

तस्करों में से कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। पूछताछ में जो जानकारी सामने आएगी, उस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी का अपराधिक विवरण भी तैयार किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर गो- तस्करी के संभावित/प्रभावित क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण/कार्यवाही के लिए ड्रोन सर्वे, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की भी कार्रवाई की जा रही है। अन्य नए गो- तस्करों को भी जनपद स्तर पर चिन्हित करते हुए उन्हें सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। गो- तस्करी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इस कार्य में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *