आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फाइनल में पहुंची। 03 जून को हुए मैच में जीत आरसीबी के खाते में दर्ज हुई। फाइनल में मिली हार के बाद प्रीति जिंटा काफी मायूस नजर आईं। हालांकि, अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में उन्होंने कसर नहीं छोड़ी। अब करीब तीन-चार दिन बाद प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम का शुक्रिया अदा किया है।