हादसा बेहद भयानक था। क्रेन से कार निकालने के बाद भी शवों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। कार की खिड़कियां काटी गईं। उसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका।

गुरुग्राम के उन्हाणी गांव के पास रविवार रात करीब 2 बजे हुए एक भीषण हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रॉले में जा घुसी। हादसे में कार सवार गुरुग्राम के सिकोपुर के रहने वाले गौरव और सचिन, गुरुग्राम के ही फखरपुर के रहने वाले कंवरपाल और बीराखेड़ी, सहारनपुर (यूपी) के रहने वाले अंकित की मौत हो गई। चारों युवक आपस में दोस्त थे।
गौरव की बुआ की बेटी के घर महेंद्रगढ़ के निंबेहड़ा गांव में कुआं पूजन समारोह में शामिल होने के बाद चारों देर रात गुरुग्राम लौट रहे थे। महेंद्रगढ़-रेवाड़ी हाईवे पर उन्हाणी गांव स्थित नहर के पास उनकी कार पीछे से ट्रॉले में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। करीब 5 घंटे तक चारों शव ट्रक में फंसे रहे। दो क्रेनों की मदद से बामुश्किल शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क की खराब हालत को बताया जा रहा है। शहर थाना प्रभारी कनीना (महेंद्रगढ़) रविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में चार युवकों की मौत हुई है। सिकोपुर, गुरुग्राम निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पांच घंटे तक कार में फंसे रहे शव, खिड़की काटकर निकाले
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। क्रेन से कार निकालने के बाद भी शवों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। कार की खिड़कियां काटी गईं। उसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका। जेब से बरामद आधार कार्ड से शवों की शिनाख्त हुई।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। क्रेन से कार निकालने के बाद भी शवों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। कार की खिड़कियां काटी गईं। उसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका। जेब से बरामद आधार कार्ड से शवों की शिनाख्त हुई।
हादसे में मारे गए कंवरपाल की एक मार्च को हुई थी शादी
हादसे में मारा गया सिकोपुर थाना खेड़की दौला गुरुग्राम निवासी गौरव पुत्र दयाराम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। वहीं, सिकोपुर खेड़की दौला, गुरुग्राम निवासी सचिन पुत्र मनोज कुमार रिश्ते में गौरव का भतीजा लगता था। वह जिम ट्रेनर था और होम इंटीरियर का भी काम करता था। उसका एक बेटा है। हादसे में मारा गया। फखरपुर, थाना विलासपुर, गुरुग्राम निवासी कंवरपाल उर्फ मोनू पुत्र उदयभान गौरव की बुआ का लड़का था। वह भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसकी एक मार्च को ही शादी हुई थी। वहीं, बीराखेड़ी सहारनपुर, यूपी निवासी अंकित पुत्र रकम सिंह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
हादसे में मारा गया सिकोपुर थाना खेड़की दौला गुरुग्राम निवासी गौरव पुत्र दयाराम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। वहीं, सिकोपुर खेड़की दौला, गुरुग्राम निवासी सचिन पुत्र मनोज कुमार रिश्ते में गौरव का भतीजा लगता था। वह जिम ट्रेनर था और होम इंटीरियर का भी काम करता था। उसका एक बेटा है। हादसे में मारा गया। फखरपुर, थाना विलासपुर, गुरुग्राम निवासी कंवरपाल उर्फ मोनू पुत्र उदयभान गौरव की बुआ का लड़का था। वह भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसकी एक मार्च को ही शादी हुई थी। वहीं, बीराखेड़ी सहारनपुर, यूपी निवासी अंकित पुत्र रकम सिंह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
Author: planetnewsindia
8006478914