मुरादाबाद के अधिवक्ता कमल कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी अर्चना और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अर्चना की मां ऊषा देवी की गिरफ्तारी बाकी है। जानें पूरी कहानी
मझोला के कांशीराम नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर डीसी कुमार ने बताते हैं कि उनके बड़े बेटे कमल कुमार (33) ने एलएलबी की थी और पीसीएस जे की तैयारी कर रहा था। इसके अलावा वह कचहरी में प्रैक्टिस भी करता था।
15 अक्तूबर 2024 की सुबह बेटा वकालत का कार्य बताकर घर से निकला था। शाम तक वह वापस नहीं आया। फोन पर उसने बताया कि वह एक व्यक्ति की जमानत कराने में लगा है। घर लौटने में देर हो जाएगी। इसके बाद वह घर नहीं आया।
8006478914,8882338317
WhatsApp us