
खरखौदा। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर गोपालपुर गांव के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। खरखौदा निवासी अनुराग सैनी अपने साथी गांव गोपालपुर निवासी नीतेश के साथ अपनी आई-20 कार लेकर शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित किसी कंपनी में साक्षात्कार देने गए थे।
दोनों साक्षात्कार के बाद अपनी कार से वापस लौट रहे थे कि जब वह केएमपी एक्सप्रेस वे पर गोपालपुर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार कई बार पलटी और हादसे में नीतेश की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चला रहे अनुराग सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए सोनीपत के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914