Planet News India

Latest News in Hindi

अलीगढ़ में बड़ा हादसा: बकरों से लदा कैंटर डिवाइडर से टकराया, पिता-पुत्र समेत चार की मौत, छह घायल

बकरों से लदा एक कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। उनके साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली में थे, उसमें भी अन्य कैंटर ने टक्कर मारी, जिसमें एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

A canter loaded with goats went out of control and overturned

थाना गभाना के अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर 1 जून तड़के 3.30 बजे बकरों से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा  गया। एक अन्य कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। दोनों हादसों में पिता-पुत्र समेत एटा के चार लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि एटा के कस्बा मारहरा के पशु व्यापारी कुछ लोगों के साथ दो कैंटरों में बकरे-बकरियां, भेड़ लादकर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे। एक कैंटर पर छह और दूसरे कैंटर पर पांच लोग सवार थे। बकरों से लदा आगे चल रहा एक कैंटर गभाना हाईवे के गांव भुकरावली के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार कैंटर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया।

कैंटर के ऊपर बैठे छह लोग झटके से नीचे गिर गए, जिसमें हजारी लाल (65) की मौके पर मौत हो गई, जबकि इनके बेटे अमर सिंह (32) और हरीशचंद्र निवासी मारहरा एटा को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में विमल, सतेंद्र और गुड्डू घायल हुए हैं।

दूसरा हादसा दुर्घटनास्थल से तीन किलोमीटर पहले हाईवे पर ही गांव भांकरी के समीप हुआ। पीछे आ रहे कैंटर की गभाना क्षेत्र में ही एक स्थान पर सीएनजी खत्म हो गई थी। वह कैंटर में बैठे थे कि उन्हें जानकारी मिली कि उनका आगे चल रहा कैंटर पलट गया है। इस पर वह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लिफ्ट लेकर दुर्घटनास्थल पर जा रहे थे कि एक अन्य कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें रूपेंद्र निवासी मारहरा एटा की मौत हो गई। यशवीर, महाराज सिंह और दीपक घायल हो गए। घायलों में दो को जिला अस्पताल और बाकी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
थाना गभाना अंतर्गत आज सुबह एक गाड़ी एटा से दिल्ली की ओर जाते समय डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं अन्य घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई। इसी के आगे एक और गाड़ी चल रही थी। उस गाड़ी की सीएनजी भी खत्म हो गई थी, जिस कारण सभी लोग गाड़ी से बाहर निकलकर दिल्ली की ओर जाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद लेकर बैठ गये। थोड़ी दूर चलने के बाद दिल्ली की ओर से आते हुए एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। अन्य घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। कैंटर को कब्जे में लिया गया है । चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है, अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति है
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *