ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुजारी का बेटा महिलाओं के साथ अनुचित संबंध रखता है और उसके घर में अनैतिक गतिविधियों की आशंका है। वह बिना स्नान किए पूजा-पाठ करता है और मंदिर को निजी संपत्ति की तरह प्रयोग करता है। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

आगर-मालवा जिले की बड़ौद तहसील के गड़ी गांव में स्थित श्रीराम एवं राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी भवानी शंकर शर्मा को हटाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुजारी के पुत्र महेश शर्मा का व्यवहार मंदिर की मर्यादा के विपरीत है और वह धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
नए पुजारी की नियुक्ति की मांग
ग्रामीणों ने ज्ञापन में महेन्द्र शर्मा को नया पुजारी नियुक्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि मंदिर आस्था का केंद्र होता है और उसकी पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है। महेन्द्र शर्मा की नियुक्ति से मंदिर की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान होगा। ज्ञापन देने वालों में रामपाल, रमसिंह, देवीसिंह, गोपाल, श्यामसिंह और पुष्पराज सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
प्रदर्शन कर किया विरोध
ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में काफी देर तक बैठे रहे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। पुजारी के पुत्र पर लगाए गए आरोपों को लेकर क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाते रहेंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914