लेह-लद्दाख में तैनात सैनिक सुरेंद्र गुदारिया शहीद हो गए। जिस समय यह दुखद सूचना आई उनकी पत्नी अपने मायके में थीं। लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

लेह-लद्दाख में तैनात सैनिक सुरेंद्र गुदारिया मंगलवार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनका अंतिम संस्कार आज गुरुवार को देवास जिले के हाटपिपल्या क्षेत्र के ग्राम बड़ियामांडू में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। शहीद सुरेंद्र का विवाह पांच वर्ष पूर्व बेरछा निवासी अनिता बामनिया से हुआ था। वर्तमान में अनिता गर्भवती हैं और वे अपने मायके बेरछा में रह रही हैं । सेना के अधिकारियों ने उन्हें फोन पर यह दुखद समाचार दिया है। दंपती का एक चार वर्षीय पुत्र रुद्र भी है।पति के निधन की खबर सुनकर अनिता शोकाकुल हो गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें जैसे-तैसे संभाला हुआ है।
गांव में शोक और राष्ट्रभक्ति का माहौल
शहीद सुरेंद्र के पैतृक गांव बड़ियामांडू में गम और गौरव का माहौल है। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांववासी पार्थिव देह की अगवानी के लिए तैयार हैं और पूरा गांव सैनिक को अंतिम सलामी देने के लिए एकजुट है। हर ओर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण है।
Author: planetnewsindia
8006478914