हाथरस की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की हत्या में दोनों दोषियों को कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। 22 व 23 जनवरी की रात को दोनों बच्चियों की हत्या हुई थी।
यूपी के हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में 22 व 23 जनवरी की रात दिलदहला देने वाली घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस वारदात को शिक्षक के रिश्ते के भतीजे ने अपने दोस्त के साथ अंजाम दिया था।
दो बच्चियों की हत्या के मामले में हाथरस के विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राम प्रताप सिंह के न्यायालय से दोनों दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। इस मामले में 29 मार्च 2025 को आरोपियों पर न्यायालय में चार्ज तय हुआ था। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने 12 गवाहों को परीक्षित कराया। आरोप तय होने के बाद कल 25 तारीख पड़ीं। न्यायालय ने आरोप निर्धारित होने के दो माह के अंदर फैसला सुनाया है।
यह है मामला
मूल रूप से फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुर कपालिया के छोटेलाल गौतम चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पिछले चार वर्ष से आशीर्वाद धाम कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार सहित रहते। घटना के वक्त घर में छोटेलाल, पत्नी वीरांगना के अलावा दो बेटी सृष्टि (12) और विधि (6) भी थीं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us