Planet News India

Latest News in Hindi

Jaunpur Tripal Murder: पांच मीटर तक बहा था खून, चौकी पर पिता और जमीन पर बेटों के थे शव; आरोपी सहित दो अरेस्ट

Jaunpur Murder Case: जाैनपुर में राॅड और हथाैड़े से मारकर पिता और उसके दो बेटों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इनसे पुरानी रंजिश थी, इसलिए आरोपी और उसके दामाद ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested

Jaunpur Crime News: सिरकोनी के कचंगाव अंडरपास के समीप इमलो क्षेत्र के महमदपुर कांध गांव निवासी लालजी वेल्डिंग व जेसीबी बनाने का काम कई वर्षों से कर रहे थे। पिता के इस काम में उनके दोनों बेटे गुड्डू (33) व यादवीर (25) हाथ बंटाते थे।

गुड्डू के साले देवेंद्र अफसोस कर रहे थे कि काश, वह बहन की बात मानकर रात में ही कारखाने चले गए होते तो शायद उनके बहनोई गुड्डू जिंदा होते। 

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
तिहरे हत्याकांड की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। – फोटो : अमर उजाला
घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर खराैरा गांव निवासी देवेंद्र ने बताया कि कुछ वर्ष पहले ही लालजी ने नेवादा अंडरपास के समीप लालजी भईया इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल्स के नाम से कारखाना खोला था। कारखाने में जल निगम की पाइपों पर चूड़ी पेरने का काम होता है।

काम खत्म होने के बाद तीनों में से कोई न कोई रात में घर जरूर जाता था। कोई यहां पर सामान की रखवाली के लिए रुक जाता था। रविवार को अचानक क्या हुआ कि तीनों में से कोई रात में घर नहीं गया। ये बात बहन सरिता को सताने लगी।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
सोचा काम ज्यादा होगा, इसलिए कोई घर नहीं लौटा। रात 12 बजे के बाद भी कोई घर नहीं आया तो उसे चिंता हुई। उसने मोबाइल पर फोन लगाना चाहा लेकिन फोन नहीं उठा। उसने फोन कर कहा कि भइया जरा देख लेते, आज न पापाजी न आर्यन के पापा (मतलब गुड्डू) घर आएं। देवेंद्र ने देर रात होने का हवाला देते हुए कहा, बहन सुबह होते ही जाकर देख लूंगा।

तिहरे हत्याकांड से व्यथित देवेंद्र अफसोस कर रहे थे कि काश वे अपनी बहन की बात सुनकर रात में ही कारखाना चले गए होते तो शायद घटना टल सकती थी। उनके बहनोई गुड्डू जिंदा होते। बहन के परिवार के साथ ऐसी अनहोनी नहीं होती।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
चौकी पर पिता और जमीन पर बेटों के थे शव
हत्याकांड की सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस कजगांव अंडरपास स्थित कारखाने पर पहुंची। बड़े बेटे गुड्डू (33) व छोटे बेटे यादवीर (25) का शव जमीन पर पड़ा था। कमरे की स्थिति बता रही थी कि हत्यारों की लालजी और दोनों बेटों की हाथापाई हुई होगी। शायद हमलावर तीनों को घायल करने के बाद उन्हें घसीटते हुए उस कमरे में ले गए थे। वहां तीनों की कूंचकर हत्या की थी। करीब 5 मीटर तक बहा खून हत्याकांड की कहानी बता रहे थे।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
पहले भी हुआ था जानलेवा हमला
बहू सरिता ने बताया कि पति पर एक वर्ष पहले भी जगदीशपुर गांव निवासी पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष पलटू राम नागर ने जानलेवा हमला   किया था। पति के हाथ-पैर टूट गए थे। किसी तरह उनकी जान बच पाई थी। कहा कि जगदीशपुर स्थित किराये की दुकान को लेकर पलटू राम ने ससुर से बहुत पैसा लिया था। इसी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है।

पापा… शाम को प्रदर्शनी दिखाने के लिए शहर ले जाएंगे
धर्मापुर। गुड्डू के दोनों बच्चे 10 वर्षीय आर्यन और आठ वर्षीय अवी अपने पिता की मौत से बेखबर थे। दोनों एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आएं। आर्यन कह रहा था कि आज उसके पापा शाम को प्रदर्शनी दिखाने के लिए शहर ले जाएंगे। मासूम की बात सुनकर रिश्तेदार राजदेव फफक पड़े। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि लालजी का दूसरा बेटा इस समय जेल में है। किसी लड़की के मामले में सजा काट रहा है। वहीं यादवीर कि शादी पक्की होने वाली थी।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
तो कैसे चलेगी परिवार की रोजी रोटी
लालजी के परिवार में उनके तीन बेटे गुड्डू, जिलाजीत व यादवीर कमाने वाले थे। जिलाजीत एक मुकदमे में जेल में बंद है। घर के मुखिया समेत दोनों बेटों की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। बहू सरिता व सास प्रभावती का सुहाग उजड़ चुका है। दोनों बदहवास हैं। रिश्तेदारों ने चिंता जताई कि आखिरकार परिवार की रोजी-रोटी कैसे चलेगी। अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है। मझला बेटा जिलाजीत जेल में है। पता नहीं उसे कब जमानत मिलेगी। बच्चे अभी छाेटे हैं।

Triple murder Blood flowed up to five meters fatherbodies on post and sons bodies on ground two arrested
पिता लालजी और भाई गुड्डू और यादवीर की मौत की सूचना पर बहन सपना घर पहुंची तो विलाप करते हुए बेहोश होकर गिर गई। गांव की महिलाओं ने उसे किसी तरह संभाला। बस्ती के आधे से ज्यादा लोग पोस्टमार्टम हाउस चले गए थे।

सपना के रोने व चीखने की आवाज से मौजूद सबकी आंखें नम हो गईं। सपना यही बार-बार कह रही थी कि आखिर क्यों किसी ने मेरे पिता और भाई को मार डाला। पीड़ित परिवार को संभालने के लिए रिश्तेदार भी पहुंच गए थे।

घर की बिलख रहीं महिलाओं को लोग संभालने में जुटे थे। उधर, गांव के लोगों ने बताया कि इस समय लालजी और दोनों बेटे लगातार व्यवसाय में सफल हो रहे थे। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में मातम है। सुरक्षा के तहत लालजी के घर पर दो उप निरीक्षक और चार हेड कांस्टेबल तैनात रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *