Planet News India

Latest News in Hindi

Hera Pheri 3: ‘परेश रावल ने बहुत पहले छोड़ दी थी फिल्म’, अक्षय के वकील की चेतावनी के बाद करीबी सूत्र का दावा

Paresh Rawal: परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के बाद अब विवाद गहराता जा रहा है। अक्षय कुमार की वकील की तरफ से इस पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद अब एक्टर के करीबी सूत्र ने बड़ा दावा किया है।

After Akshay Kumar Production House Lawyer Warns Of legal action paresh rawal close source claims actor left t

कॉमेडी फिल्मों की बेहतरीन फ्रेंचाइजी मानी जाने वाली ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर अब लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी की वकील की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अब परेश रावल के करीबी सूत्र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘परेश रावल ने बहुत पहले ही छोड़ी फिल्म’
एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्र ने दावा किया है कि परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से महीनों पहले ही खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था। उनके मुताबिक, ‘फिल्म की वास्तविक शूटिंग तो दूर, अभी सिर्फ प्रोमो शूट ही हुआ था। ऐसे में यह कहना कि उन्होंने बीच में फिल्म छोड़ी, पूरी तरह से गलत है।’ उनका दावा है कि फिल्म के सेट तैयार भी नहीं हुए थे जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।

अक्षय कुमार की टीम ने भेजा नोटिस
इस घटनाक्रम के बाद अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल को लेकर सख्त रुख अपनाया है। प्रोडक्शन टीम का कहना है कि परेश रावल ने कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी और इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए गए थे। अचानक एक दिन उनका एक नोटिस आया जिसमें उन्होंने फिल्म से खुद को अलग करने की सूचना दी, जिससे पूरी टीम हैरान रह गई।

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की वकील ने मीडिया को जानकारी दी कि इस कदम से फिल्म को आर्थिक नुकसान हुआ है और यह एक ‘विश्वासघात’ जैसा है। उन्होंने संकेत दिए कि अगर बात नहीं सुलझी, तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

After Akshay Kumar Production House Lawyer Warns Of legal action paresh rawal close source claims actor left t
परेश रावल के करीबी सूत्र की प्रतिक्रिया
परेश रावल के करीबी सूत्र ने बयान में साफ कहा है कि एक्टर को ‘गैरपेशेवर’ कहना उनके चार दशकों के करियर का अपमान है। उन्होंने कहा कि वो अपने करियर में हमेशा अनुशासन और ईमानदारी से काम करते आए हैं और हर विवाद से दूर रहते हैं। सूत्र का दावा है कि वो किसी भी प्रकार की नकारात्मकता में यकीन नहीं रखते।

‘बाबूराव’ के बिना ‘हेरा फेरी’?
‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी में परेश रावल का किरदार बाबूराव गणपत राव आप्टे, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक रहा है। अब जब तीसरे भाग से बाबूराव नदारद रहेंगे, तो दर्शकों को झटका लगना लाजमी है। फिल्म के बाकी दो मुख्य कलाकार- अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी फिल्म से जुड़े हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *