Planet News India

Latest News in Hindi

Varanasi News Today: छात्रों ने सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन, अतिक्रमण से सफाई में परेशानी;

वाराणसी में नये सत्र में मेरिट से दाखिला लेने के विरोध में काशी विद्यापीठ के छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं, बारिश से पहले नगर निगम की ओर से नालों की सफाई शुरू कराई गई है। वहीं, कई जगह नाले पर गाड़ियां पार्क की जा रही है। आइए जानते हैं अन्य खबरें…

Varanasi News Today Students protested by shaving heads encroachment causing problems in cleaning

Varanasi News Today: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नये सत्र में मेरिट से दाखिला लेने के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों ने सिर मुड़वाकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के सामने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की।

काशी विद्यापीठ प्रशासन ने सत्र 2025-26 में मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने का निर्णय लिया है। इसके बाद से ही छात्र प्रशासनिक भवन के सामने धरना देकर इस पर आपत्ति जता रहे हैं। छात्रों ने बताया कि अब तक कई बार आवाज उठाने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसको लेकर सिर मुड़वाकर विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने से छात्रों को नुकसान होता है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को पूर्व की भाती प्रवेश परीक्षा कराकर ही नए छात्रों का प्रवेश लेना चाहिए।

1.6 एमएम बारिश 4.8 डिग्री गिरा पारा
गुरुवार की सुबह रिमझिम बरसात से काशी का मौसम खुशनुमा हो गया। शहरी इलाकों में 1.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई, लेकिन इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री नीचे गिरकर 36.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सुबह के 6 बजे शहर का पारा 28 डिग्री ही था, मगर बारिश बंद होने  के बाद दोपहर तक यह 36 डिग्री को पार कर गया। न्यूनतम तापमान भी 0.2 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

हवा भी 20 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 6 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा के साथ तापमान भी 4-5 डिग्री तक नीचे आ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आंधी का भी संभावना जताई है। 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा बह  सकती है।

अतिक्रमण से सफाई में परेशानी
बारिश से पहले नगर निगम की ओर से नालों की सफाई शुरू कराई गई है। वहीं, कई जगह नाले पर गाड़ियां पार्क की जा रही है। ऐसे में नालों की सफाई होना मुश्किल है। जहां सफाई हुई है वहां सिल्ट निकालकर छोड़ दिया गया है।

भेलूपुर से रवींद्रपुरी मार्ग पर और सिगरा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने नाले के ऊपर नाले पर ही गाड़ियां खड़ी रहती हैं।  यही हाल मलदहिया, तेलियाबाग, चौकाघाट, पहड़िया क्षेत्र में भी है। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने भी कि नाले पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की हिदायत दी थी।

एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रह सकेंगे
भारत निर्वाचन आयोग ने 18 नए सुधार किए हैं। इन्हें पहल का नाम दिया है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब एक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता ही रह सकेंगे ताकि ज्यादा भीड़ न हो। मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से सीधे प्राप्त किया जाएगा और सत्यापन के बाद अपडेट किया जाएगा।

मतदाता पर्ची में मतदाता की शृंखला संख्या और भाग संख्या को अब अधिक स्पष्टता से दर्शाया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने एकीकृत डैशबोर्ड ECINET शुरू किया है, जो एकल एप्लिकेशन के माध्यम से 40 से अधिक एप्स और वेबसाइट्स को प्रतिस्थापित करेगा। डुप्लीकेट ईपीआईसी नंबर की समस्या के समाधान के लिए एक नई प्रणाली लागू की गई है।

इससे हर मतदाता को विशिष्ट ईपीआईसी नंबर दिया जाएगा। अगले कुछ साल में एक लाख से अधिक बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

हैंडपंप खराब होने पर होगी कार्रवाई 
डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आपदा, बाढ़ राहत, गर्मी और लू से बचाव के मामलों पर बैठक हुई। डीएम ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए तैयारियां सुनिश्चित रहे। भीड़भाड़ वाली जगहों, मंदिरों आदि पर छाया और पेयजल का प्रबंध करें। खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराएं। हैंडपंप खराब होने से पेयजल समस्या होने पर ग्राम सचिव पर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि गोशालाओं में पर्याप्त छाया और चारा पानी के साथ लू से बचाव के लिए ग्रीन नेट लगवाएं। गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं संबंधी रिपोर्ट मय फोटॉग्राफ प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि प्रमुख स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बारिश के मौसम में बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी को कहा।

एमसीएच विंग में जन्मा बच्चा कटे होंठ तालू की हुई सर्जरी
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का होंठ और तालू कटा हुआ था। बच्चे की महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में निशुल्क सर्जरी की गई। सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि कटा होंठ और तालू एक जन्मजात दोष है जिसमें बच्चों के होंठ या तालू में एक दरार या छेद होता है।

आनुवंशिक सिंड्रोम या गर्भावस्था के दौरान कुछ दवाओं के सेवन से ऐसा होता है। बताया कि एमसीएच विंग में आशा कार्यकर्ता सुनीता पटेल ने नंदिनी पटेल को प्रसव कराने के लिए भर्ती करवाया था। यहां डाॅ. अर्चना सिंह ने ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया। आशा कार्यकर्ता के सहयोग से ही महमूरगंज स्थित अस्पताल में बच्चे की निशुल्क सर्जरी कराई गई। सीएमएस ने आशा कार्यकर्ता को सम्मानित किया।

एनिस्थीसिया विभाग के पूर्व अध्यक्ष का निधन
आईएमएस बीएचयू के एनिस्थीसिया विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.ए लाल (88) का गुरुवार को निधन हो गया। सर सुंदरलाल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। हरिश्चंद्रघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। डॉ. लाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज कानपुर से 1962 में एमबीबीएस किया। एक वर्ष तक बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में कार्य करने के बाद वह आईएमएस बीएचयू में एनीस्थीसिया विभाग में रेजिडेंट के तौर पर आए। यहां 2001 में विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए।
मूर्तिकारों और कुम्हारों के बनेंगे पास
मूर्तिकारों और कुम्हारों को मिट्टी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जलकल विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले उनके पास बनाए जाएंगे और उसका नवीनीकरण भी किया जाएगा। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में उनको मिट्टी मिलने लगेगी। करीब 10 दिनों तक जलकल विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद उनको सफलता मिली है।

101 बटुकों का उपनयन संस्कार आज
स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय छित्तूपुर के 101 बटुकों का शुक्रवार को उपनयन संस्कार होगा। अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार का शुभारंभ सुबह दस बजे होगा। मठ के उत्तराधिकारी स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि बटुकों को आशीर्वाद देने के लिए बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रो. रामनारायण द्विवेदी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के आचार्य प्रो. दिव्य चेतन ब्रह्मचारी उपस्थित रहेंगे।

एक अकेली औरत की रिहर्सल शुरू
सेतु सांस्कृतिक केंद्र की ओर से गुरुवार को विश्वप्रसिद्ध इटालियन नाटककार दरिओ फो के नाटक एक अकेली औरत की रिहर्सल की शुरुआत हो गई। पिपलानी कटरा में स्क्रिप्ट का पूजन हुआ और कलाकार कुसुम मिश्रा ने नाटक शुरू किया। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ नाट्यकर्मी सलीम राजा कर रहे हैं। मुहूर्त कार्यक्रम में डॉ. प्रभाष कुमार झा, रजनीकांत तिवारी, राजलक्ष्मी मिश्र,सत्येंद्र, अनुराग यादव आदि कलाकार उपस्थित थे। निर्देशक सलीम राजा ने बताया कि इस नाटक का मंचन 90 दिनों के बाद होगा।
तिरंगा यात्रा में स्वर्णकार समाज की रहेगी भागीदारी
काशी विद्यापीठ से 24 मई की शाम निकलने वाली विशाल शौर्य तिरंगा यात्रा में स्वर्णकार समाज की भी भागीदारी रहेगी। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ के ठठेरी बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया। इस शौर्य तिरंगा यात्रा में काशी के सभी सामाजिक संस्थाओं, व्यावसायिक कमेटियों, प्रबुद्ध वर्ग और नागरिकों से भाग लेने की अपील की।

संचालन जिला महामंत्री किशोर सेठ और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने दिया। बैठक में कृष्ण कुमार सेठ, पंकज सर्राफ, श्याम सुंदर सिंह, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, श्याम कुमार सर्राफ आदि मौजूद रहे। उधर, काशी विद्यापीठ में तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां चलती रहीं।

कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय बताया कि तिरंगा यात्रा में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों समेत दस हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर संपूर्णानंद विवि तक जाएगी। तिरंगा यात्रा में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देश पर कमेटी गठित की गई है।

दुनिया हुई भारत की सैन्य शक्ति से परिचित
बीएचयू के वेलबीइंग सेल की ओर से संगीत एवं मंच कला संकाय में छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति से परिचित कराया। अब कोई भी आंख उठाकर भारत की ओर नहीं देख सकता।

ऑपरेशन सिंदूर यह भी दर्शाता है कि भारत अब तकनीकी रूप से सशक्त हो चुका है। कार्यकारी संकाय प्रमुख प्रो. प्रवीण उद्धव ने कहा कि भारत की भूमि सदैव अन्याय का विरोध करती रही है। छात्र सलाहकार डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने इस अभियान को भारत की वीरता का विजयगान बताया।

कैंट स्टेशन पर पर्यावरण स्वच्छता का शुभारंभ
कैंट स्टेशन के रेलवे काॅलोनी में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत लोगों को वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश रोशन पाठक, प्रभाकर वारसकर और अभिषेक कुमार ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की बात कही। सीएचआई राकेश पाठक ने बताया कि यह अभियान 5 जून तक चलेगा। इसमें स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण और अन्य गतिविधियां होंगी।

कोचिंग संचालकों को 31 तक लाइसेंस लेना जरूरी 
31 मई तक शहर के हॉस्टलों और निजी कोचिंग चलाने वालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके बाद शुल्क जमा होगा तो 50 प्रतिशत विलंब शुल्क देना होगा। एक जून से 20 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाएगा। 50 छात्रों तक 6000 रुपये प्रतिवर्ष, 50 से अधिक और 100 छात्रों तक 10 हजार, इससे अधिक होने पर 15 हजार रुपये प्रतिवर्ष कर देना होगा। शहर में हॉस्टल और कोचिंग की संख्या 5000 से अधिक है।

अकाउंटेंसी की परीक्षा दोबारा देने वाले करें आवेदन
एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 के तहत 13 से 15 मई के बीच अकाउंटेंसी की परीक्षा देने वाले छात्रों को संशोधित पाठ्यक्रम के तहत फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया है। छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के आधिकारिक पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से 23 मई दोपहर एक बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। एनटीए ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। यदि कोई छात्र दोबारा परीक्षा देने का विकल्प चुनता है तो उसका नया स्कोर फाइनल माना जाएगा और पहले प्रयास का स्कोर खारिज कर दिया जाएगा। फिर चाहे वह अधिक हो या कम।

10 विषयों की सेमेस्टर परीक्षा 42 विद्यार्थियों ने छोड़ी
पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को दो पालियों में टूलिजम मार्केटिंग, कपड़ा विनिर्माण प्रक्रिया-द्वितीय, डिपार्टमेंट ऑफ एंड्रॉइड एप्लिकेशन, निर्माण प्रबंधन लेखा और ईडी, ऑटोमोबाइल रखरखाव, सेवा और मरम्मत, टेक्सटाइल साइंस, ऊर्जा संरक्षण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के मूल सिद्धांत का पेपर हुआ।

सुबह की पाली में 293 के सापेक्ष 280 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 13 ने छोड़ी। शाम में 734 के सापेक्ष 705 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 29 ने छोड़ी। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक करौंदी के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने उड़न दस्ते का गठन किया है।

विद्यापीठ में आज से चलेंगी कोर्स वर्क की कक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 23 मई से शुरू होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे से सांख्यिकी प्रयोगशाला में कक्षाएं चलेंगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती है।

विद्यापीठ में बिना परिचय पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर और केंद्रीय पुस्तकालय में बगैर परिचय पत्र या फीस रसीद के प्रवेश नहीं मिलेगा। कुलानुशासक प्रो. केके सिंह ने बताया कि परिसर के साथ ही पुस्तकालय में बिना फीस रसीद या परिचय पत्र के मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निलंबन और निष्कासन भी किया जा सकता है। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंग।

सांख्यिकी विभाग के प्रो. उपेंद्र कुमार का सम्मान
यूपी कॉलेज में अवकाश ग्रहण करने जा रहे सांख्यिकी विभाग के प्रो. उपेंद्र कुमार का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा कि बनारस में शिक्षा के दो सबसे अहम ध्रुव यूपी कॉलेज और बीएचयू है।

डॉ. विश्वनाथ प्रसाद के लिखे उदय प्रताप कॉलेज के कुल गीत ‘वही आभा निकलती है’ और प्रो. शांति स्वरूप भटनागर के रचे बीएचयू कुलगीत ‘मधुर मनोहर अतीव सुंदर’ में समानता बताई। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्रा ने कहा कि अवकाश प्राप्त करना कार्य से निवृत होना नहीं है बल्कि एक नई सामाजिक जिम्मेदारी के लिए तैयार होना है। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संघर्षों से होता रहा है।

न्यूयॉर्क की यूनिवर्सिटी में रोशन ने किया एमए टॉप
काशी के रोशन सिन्हा ने अमेरिका की एडेल्फी यूनिवर्सिटी में मास्टर इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स में टॉप किया है। दीक्षांत समारोह में उपाधि मिलने के बाद कैंपस में तिरंगा लहराया। पिता संजय सिन्हा और मां स्मिता सिन्हा सेंट जॉन्स कॉलोनी में रहती हैं। रोशन की प्रारंभिक पढ़ाई हुई है। नोएडा से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका पहुंच गए। बिना कोचिंग के आईईएलटीएस परीक्षा की तैयारी की और 2023 में न्यूयॉर्क के एडेल्फी यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला।
सोलर लाइटें लगीं 3 सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नेडा की ओर से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं। इन मार्गों पर कम प्रकाश को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। इसके वरुणा पुल से नदेसर मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लग चुकी हैं। अब दो अन्य मार्गों पर भी लाइटें लगेंगी।

शहर के कई मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। इसके बाद पुरानी स्ट्रीट लाइटों को हटवा दिया गया। कई पुराने हेरिटेज पोल भी इसी लाइट के चक्कर में हटवाए गए। बाद में इन मार्गों पर रात में कम प्रकाश की समस्या होने लगी। इसके बाद तय किया गया कि सोलर स्ट्रीट लाइटों के साथ स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएं। ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में यदि स्ट्रीट लाइटें बुझ जाएं तो सोलर स्ट्रीट लाइटें जलती रहें।

अधिशासी अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि जिन मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। वहां पर कम प्रकाश की समस्या को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। यहां पर क्राॅस स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। जो सड़क के दोनों ओर प्रकाश देंगी।

मेयर ने नाला सफाई कार्य  का किया निरीक्षण
शहर में नाला सफाई कार्य का मेयर अशोक कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने बृहस्पतिवार को रथयात्रा चौराहे से महमूरगंज, चितईपुर से कंदवा के नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क पर रखी सिल्ट को 12 घंटे में हटवाने का निर्देश दिया। बड़े और खुले नालों की सफाई जेसीबी से कराने को कहा। इसके साथ उन्होंने वार्ड के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही नाला सफाई का कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद मौजूद रहे।
नवविस्तारित इलाके के पांच वार्डों में सीवर-पेयजल की बिछेगी नई पाइपलाइन
नवविस्तारित इलाकों के पांच वार्ड भगवानपुर, सीर, सुसुवाही, चितईपुर और पहाड़ी क्षेत्र में नई सीवर और पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी जल निगम को दी गई है। जल निगम की ओर से इसे शासन से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नवविस्तारित इलाकों के वार्डों की सबसे बड़ी समस्या सीवर और पेयजल की है। पहले यह इलाका ग्राम पंचायतों में आता था।

यहां की सुविधाएं ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों की ओर से की जाती थीं। अब इन्हें नगर निगम में शामिल किया गया है। अब यहां नए सिरे से सीवर और पेयजल की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए यहां की आबादी और मकानों का पिछले दिनों सर्वे किया गया है। जब तक सीवर और पेयजल की लाइनों को नहीं डाला जाता है तब तक यहां की जलनिकासी नालों के सहारे की जा रही है।

लहरतारा में बनेगा बरातघर, तालाब का होगा सुंदरीकरण
लहरतारा के पासियाना गली के पास बरातघर का निर्माण कराया जाएगा। पसियाना गली के अंदर दो कुओं की सफाई होगी। यहां टीन शेड लगाए जाएंगे। अमृत योजना के तहत यहां पेयजल की व्यवस्था होगी। यहां के बौलिया शिव मंदिर और तालाब का सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा। क्षतिग्रस्त मार्ग और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराया जाएगा। इस तालाब पर आसपास के लोगों की ओर से पिंडदान किया जाता है। बौलिया फ्लाईओवर के नीचे इंटरलाॅकिंग और जल निकासी के कार्य पीडब्ल्यूडी से कराए जाएंगे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *