Planet News India

Latest News in Hindi

आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट: युवा आप नेता मनीष के सिर की हड्डी टूटने, फेफड़ा फटने से गई थी जान

21 मई की रात आई आंधी-बारिश से बचने के लिए कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी निवासी पूर्व में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष व वर्तमान में आप में सक्रिय मनीष शर्मा सेंटर प्वाइंट पर एक कपड़ा शोरूम के नीचे खड़ा हो गए। शोरूम की तीसरी मंजिल से बाउंड्री की दीवार उनके सिर पर गिर गई थी।

Post-mortem report of young AAP leader Manish Sharma

अलीगढ़ के युवा आप नेता मनीष शर्मा की मौत सिर की हड्डियां टूटने, फेफड़ा फटने व एक पैर में चोट आने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, शहर के विभिन्न दलों के नेताओं ने सीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

21 मई की रात आई आंधी-बारिश से बचने के लिए कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी निवासी पूर्व में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष व वर्तमान में आप में सक्रिय मनीष शर्मा सेंटर प्वाइंट पर एक कपड़ा शोरूम के नीचे खड़ा हो गए। शोरूम की तीसरी मंजिल से बाउंड्री की दीवार उनके सिर पर गिर गई। मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनीष की मृत्यु की खबर पर युवा नेता रात को ही पहुंच गए। सुबह पोस्टमार्टम केंद्र पर भी जमावड़ा रहा।

इधर, सपा नेता रंजीत सिंह, बसपा नेता सलमान शाहिद, भाजपा नेता अमित गोस्वामी आदि सहित तमाम युवा नेता दोपहर में सीओ तृतीय से मिले। कहा कि इस मामले में कपड़ा शोरूम संचालक पर लापरवाही के संबंध में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सीओ स्तर से उन्हें भरोसा दिलाया गया। कहा कि आप लोग परिवार की ओर से तहरीर दिलवाएं। मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *