Nusraat Faria: तीन दिन पहले एयरपोर्ट से उठा ले गई थी पुलिस, अब सामने आया नुसरत का पहला बयान- ‘डरी हूं पर…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Nusraat Faria Post: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया की गिरफ्तारी के बाद अब पहली बार उन्होंने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। नुसरत ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो फिलहाल क्या फील कर रही हैं।

Nusraat Faria breaks silence after arrest at dhaka airport in attempted murder case

बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है एक हत्या के प्रयास से जुड़ा मामला, जिसमें उनका नाम सामने आया है। हाल ही में ढाका एयरपोर्ट पर थाईलैंड जाते समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों में तहलका मच गया। अब इस पूरे विवाद के बीच नुसरत ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपा हाल-ए-दिल बयां किया है।

एक्ट्रेस ने किया इमोशनल पोस्ट
नुसरत फारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना सीधे-सीधे किसी बात का जिक्र किए, अपने हालात और भावनाओं को जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त ने उन्हें तोड़कर रख दिया है, लेकिन उनके अंदर इंसाफ के लिए भरोसा अब भी कायम है। उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों और देशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यही वो ताकत है जिसने उन्हें इस समय में संभाले रखा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई