War 2 Teaser Reaction: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवानी की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर में ऋतिक और जूनियर के जबरदस्त एक्शन की हर ओर तारीफ हो रही है। अब इस पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन भी आ गया है।

एक्शन फिल्मों के दीवानों के लिए ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर बेहतरीन तोहफा लेकर आ गए हैं। ऋतिक, कियारा और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का दमदार टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। जैसे ही टीजर सामने आया, सोशल मीडिया पर इसकी हर तरफ चर्चा तेज हो गई।
टीजर पर सुजैन खान का रिएक्शन
‘वॉर 2’ के टीजर पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सुजैन खान ने टीजर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या कमाल का टीजर है! ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने वाकई कमाल कर दिया है।
‘वॉर 2’ के टीजर पर कई सेलेब्स की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिली। सोनाली बेंद्रे, अली फजल, नील नितिन मुकेश, राकेश रोशन समेत कई सेलेब्स ने टीजर की तारीफ की। मौनी रॉय ने लिखा- ‘मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं फिल्म के आने का। शानदार’। वहीं दिया मिर्जा ने भी कमेंट किया- वाह।

ऋतिक-जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन
फिल्म में ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सामने हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जिनके होने का मतलब है साउथ ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच लाना। टीजर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, हाई वोल्टेज फेसऑफ और थ्रिल भरपूर है।
Author: planetnewsindia
8006478914